टीन की चादरें उडऩे से बच्ची की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 09:59 PM (IST)

पठानकोट : बीती रात्रि को 11 बजे के करीब आए तूफान से टीन की चादरें गिरने तथा दीवार का कुछ हिस्सा गिरने के चलते साथ के प्लाट में झोंपड़ी बना कर रह रहे प्रवासी मजदूरों की 1 वर्ष की बेटी की मौके पर मौत हो गई तथा बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी देते बाबूराम ने बताया कि अबरोल नगर रोज बुड कालोनी के एक दोमंजिला मकान के साथ लगते खाली प्लाट में कुछ प्रवासी मजदूर झोंपडिय़ां बना कर रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात को तेज आंधी के चलते उस समय अपनी झोंपड़ी में सो रहे प्रवासी मजदूर की बच्ची प्रिया (1) की सिर पर लोहे की चादर व ईंट लगने से मौके पर मौत हो गई जबकि बच्ची के पिता विश्वकर्मा (30) तथा उसकी पत्नी गंगा (27) को गंभीर चोटें आने के चलते निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

 बीती रात्रि को आई आंधी के चलते घटी घटना
गौरतलब है कि बीती रात्रि को आई आंधी के चलते पास लगती कोठी की मौंटी पर लगाई गई टीन की चादरें ईंटों सहित उखड़ कर झोंपड़ी में सो रहे विश्वकर्मा व उसके परिवार के ऊपर गिर गईं जिसके चलते उनकी बच्ची की मौत हो गई तथा दोनों घायल हो गए। विश्वकर्मा की 2 बेटियां थीं, जिनमें से छोटी बेटी इस हादसे में मौत के काल में समा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News