पठानिया ने शाहपुर युवती मर्डर केस पर उठाए सवालिया निशान

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 05:23 PM (IST)

कांगड़ा (जिनेश): कांगड़ा जिले में आए दिन हो रही हत्याओं से लोग सहम गए हैं। हाल ही में शाहपुर जोले के जंगल में 20 वर्षीय युवती के मर्डर मामले पर अब सवालिया निशान भी उठने लग पड़े हैं। पुलिस अधीक्षक यह बयान कर रहे हैं कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केवल सिंह पठानिया कुछ और ही कह रहे हैं। पठानिया ने कहा कि वो इस मामले के बाद युवती के परिवार से मिले थे और परिवार के सदस्य अभी भी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि आज युवती की मौत को हुए 12 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है, जबकि मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों में 12 घंटे में क्लीयर करने की बात कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एसडीएम के जरिए ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस रेप की घटना को जल्द से जल्द सुलझाए, नहीं तो इस बात का पूरा विरोध किया जाएगा। उन्होंने एसपी कांगड़ा के उस बयान पर भी सवाल उठाए जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मामला हत्या का भी है और रेप भी हुआ हो सकता है। उन्होंने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम इस मामले में गठित करने और परिवार को आर्थिक सहायता आदि की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि मामले की दोबारा जांच के आदेश डीएसपी ज्वाली को दिए गए हैं। इसके अलावा ज्वाली में जिस युवती की लाश मिली थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि लड़की का गला दबा कर हत्या की गई है और पुलिस ने इसमें बलात्कार की धारा को भी जोड़ा है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, वह पुलिस रिमांड पर है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News