मोबाइल नहीं दिया तो छात्र ने कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 11:09 PM (IST)

पांवटा साहिब : परिजनों द्वारा मोबाइल न देने से क्षुब्ध 12वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र अपने माता-पिता के साथ राजबन की आदर्श कालोनी में रहता था, जो देर शाम को पंखे से लटक गया। छात्र तारूवाला स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र का पिता एक औद्योगिक इकाई में नौकरी करता है, जबकि माता कालोनी में दुकान चलाती है। छात्र अकेले घर पर रहता था। सोमवार को वह स्कूल भी नहीं गया था। देर शाम को पड़ोसियों ने छात्र को कमरे के अंदर पंखे से लटका देखा। छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते आत्महत्या की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि छात्र कई दिनों से मोबाइल मांग रहा था, लेकिन परिजन पढ़ाई पूरी न होने तक उसे मोबाइल नहीं दे रहे थे, जिससे क्ष्ुाब्ध छात्र ने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की। उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद चौहान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News