भगौड़ा पंचायत सैक्रेटरी चढ़ा पुलिस के हत्थे, धोखाधड़ी के मामले में चल रहा था फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 01:57 AM (IST)

नेरचौक: पिछले कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा भगौड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हेतराम (48) निवासी तहसील बल्ह गांव व डाकघर मैरामसीत जिला मंडी पर 2015 में थाना सरकाघाट में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत पंचायत सैक्रेटरी के पद पर रहते हुए धांधली व धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। तब से लेकर आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिस पर न्यायाधीश सरकाघाट द्वारा वर्ष 2017 को उसे उद्घोषित अपराधी घोषित करार दे दिया गया था।

ढांगू वार्ड में किराए के मकान में रह रहा था भगौड़ा 
शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मंडी पी.ओ. सैल की टीम मुख्य आरक्षी संजीव चंदेल की अगुवाई में आरक्षी जीत राम व दिनेश चौधरी उपमंडल बल्ह के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद नेरचौक के ढांगू वार्ड में किराए के मकान में रह रहे उद्घोषित अपराधी हेतराम को पकडऩे में कामयाब रही। पी.ओ. सैल दल ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर थाना सरकाघाट के सुपुर्द कर दिया। एस.पी. मंडी गुरुदेव शर्मा ने उद्घोषित अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News