Watch Video: रॉक गार्डन देखना है तो नए साल में चंडीगढ़ नहीं, यहां आइए

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 04:32 PM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर बना सौरभ वन विहार के दिन फिरने वाले हैं। यहां प्रदेश का सबसे बड़ा कृत्रिम एक्वेरियम पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है, जिसमें विभिन्न किस्मों की रंग-बिरंगी मछलियां आपका स्वागत करेंगी। चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तर्ज पर वन विहार में भी 39 लाख की लागत से रॉक गार्डन स्थापित किया जा रहा है जिसमें कारगिल युद्ध का दृष्य बनाया जाएगा।


एक्वेरियम स्थापित करने के लिए भवन तैयार हो चुका है। इसमें शीशे के कुल 24 बॉक्स रखे जाएंगे। इनमें से 16 बॉक्स 4 फुट और 8 बॉक्स 6 फुट के होंगे।


स्थानीय लोगों में कृत्रिम एक्वेरियम को लेकर काफी उत्साह है। बता दें कि एक्वेरियम के लिए सांसद शांता कुमार ने अपनी सांसद निधि से 35 लाख की धनराशि जारी की है। जनवरी माह में कृत्रिम एक्वेरियम और रॉक गार्डन लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News