दर्दनाक हादसे : महिला व व्यक्ति को ऐसे मिली भयानक मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 11:30 PM (IST)

चौंतड़ा/बालीचौकी: शुक्रवार को मंडी जिला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर तो एक महिला की पांव फिसलने से मौत हो गई। पहले मामले में चौंतड़ा बाजार की टिक्करी मुशैहरा पंचायत के टिक्करी गांव के व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र प्रभु राम बांस के  उत्पाद बनाता था। वीरवार रात गलू पंचायत प्रधान नत्थू राम ने रात्रि को पुलिस को सूचना दी कि चगरेहड़ गांव के पास बैदनी नाला में कोई व्यक्ति गिरा पड़ा है, जिस पर एडीशनल इंस्पैक्टर कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां संजय कुमार को मृत अवस्था में पाया। मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मचारी चमन लाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति शौच करने गया था और ढांक से गिरकर उसकी मौत हो गई।

पैर फिसलने से नाले में जा गिरी महिला
वहीं दूसरे मामले में उपतहसील सैंज के तहत पंचायत कोटला के गांव धराखरी में एक महिला की पैर फिसलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धराखरी की 2 महिलाएं इंद्रा देवी व उसकी भांजी चंद्रा देवी घास काटने जंगल गई थीं कि अचानक इंद्रा देवी (40) पत्नी स्व. बलवंत सिंह का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त महिला की भांजी ने घटना की सूचना अन्य लोगों को दी और जब मौके पर अन्य लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, एस.डी.एम. बंजार मनी राम भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News