पी.ओ. सैल ने 10 साल बाद धरा उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 01:27 AM (IST)

गगरेट: जिला पुलिस के पी.ओ. सैल ने करीब 10 वर्षों से फरार एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त अपराधी सड़क दुर्घटना के एक मामले में वांछित था और वर्ष 2007 में अम्ब न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। पिछले कई दिनों से इसका पीछा कर रहे पी.ओ. सैल के जवानों ने मंगलवार सायं उसे पंजाब के तरनतारन जिले से उसके गांव से दबोच लिया। पंजाब के तरनतारन जिले के गंडी गांव का निवासी सुखविंदर सिंह छिंदा पेशे से चालक है और वर्ष 2002 में बाबा बड़भाग सिंह के होला मोहल्ला मेले में मालवाहक वाहन में श्रद्धालु लेकर आया था। इस दौरान गगरेट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था और पुलिस ने उसके विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया था।

कोर्ट ने वर्ष 2007 में घोषित किया था भगौड़ा 
मामला न्यायालय में पेश होने के बाद जब सुनवाई शुरू हुई तो कुछ पेशियों पर तो सुखविंदर आता रहा लेकिन उसके बाद उसने आना बंद कर दिया, जिस पर माननीय न्यायालय ने वर्ष 2007 में उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। पुलिस पिछले 10 वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। जिला पुलिस के पी.ओ. सैल के हैड कांस्टेबल पवन कुमार व अशोक कुमार पर आधारित टीम उसकी तलाश में तरनतारन गई तो वहां उन्हें पता चला कि इन दिनों सुखविंदर सिंह गांव आया हुआ है तो उन्होंने तुरंत गंडी गांव में दबिश देकर सुखविंदर सिंह को पकड़ा लिया। आरोपी को अम्ब न्यायालय में पेश किया जा रहा है। डी.एस.पी. जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News