मंगवाया था टच स्क्रीन मोबाइल, पार्सल खोलते ही उड़ गए युवक के होश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:20 AM (IST)

हमीरपुर: यू.पी. का रहने वाला इंतजार खां अपने परिवार सहित वर्षों से टौणी देवी में रहता है। गत माह इंतजार को एक फोन उसके मोबाइल पर आया, जिसने अपने आप को एक मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने इंतजार को बढिय़ा टच स्क्रीन वाला मोबाइल 4 हजार रुपए में देने की बात कही। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति ने इंतजार को मोबाइल फोन पार्सल के माध्यम से उसके पते पर भेजने की बात कही और पैसे भी बाद में देने की हामी भरी, जिसके बाद लालच में आकर इंतजार ने उक्त व्यक्ति को दूरभाष पर ही अपना पूरा पता दे दिया। करीब 15 दिन बाद मंगलवार को डाकघर टौणी देवी में इंतजार का पार्सल पहुंच गया। जब टौणी देवी डाकघर के डाक कर्मी ने इंतजार को पार्सल लेने की बात कही और 4 हजार रुपए मांगे तो इंतजार के पास इतने रुपए नहीं थे, जिसके बाद इंतजार ने अपने दोस्त नीलू से कुछ रुपए उधार लिए और डाक कर्मी को 4 हजार रुपए देकर उक्त पार्सल ले लिया। 
PunjabKesari
मोबाइल फोन की जगह निकली लक्ष्मी माता की आर्टिफिशियल मूर्ति
जब इंतजार ने पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए। पार्सल में मोबाइल फोन की जगह लक्ष्मी माता की एक आर्टिफिशियल प्रतिमा निकली, जिसकी कीमत करीब 10 से 20 रुपए तक होगी। इंतजार इस घटना से परेशान हो गया और तुरंत डाकघर में डाक कर्मी के पास पहुंच गया, उसने डाकघर में उक्त मामले की जानकारी दी लेकिन डाक विभाग के कर्मचारी ने उसे बताया कि अब आपने पार्सल रिसीव कर लिया है तथा उक्त 4 हजार रुपए की राशि आपको नहीं मिलेगी। इस तरह मोबाइल फोन पर आई अनजान कॉल के बहकावे में आकर इंतजार 4 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। वहीं एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आने वाली अनजान कॉल के बहकावे में न आएं तथा ऐसी काल की पूरी छानबीन कर पुलिस में शिकायत करें या उसे काट दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News