Company से लाखों के कैमिकल चोरी मामले में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:04 AM (IST)

पांवटा साहिब: नारीवाला में स्थित एक कम्पनी से 18 लाख के कैमिकल के चोरी के मामले में राजबन पुलिस टीम ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 26 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के नारीवाला में एक कम्पनी से 18 लाख का कैमिकल चोरी हुआ था, जिसके बाद कम्पनी प्रबंधन ने 14 मार्च को पांवटा पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद डी.एस.पी. ने राजबन पुलिस चौकी प्रभारी बी.एस. नेगी की अगुवाई में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक आरोपी सचिन सैनी पुत्र जगपाल सैनी को गिरफ्तार कर पांवटा साहिब पहुंचाया जहां पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। पांवटा साहिब के डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि की है। 

यू.पी. का एक गिरोह पांवटा साहिब में सक्रिय
उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का एक गिरोह औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में सक्रिय है। इस गिरोह का सरगना उत्तर प्रदेश में रहता है और वहीं से इस गिरोह को चला रहा है। यह गिरोह पहले अपने लोगों को निजी कम्पनियों में काम के बहाने भेजता है। वे पहले कम्पनी की गतिविधियों पर नजर रखते हैं फिर मौका लगते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News