विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला 5 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 12:19 AM (IST)

नाहन: जिला मुख्यालय में सामने आए विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया था। एस.एच.ओ. नाहन तिलक राज ने बताया कि पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलशन खान को आज अदालत में पेश किया जहां से उसे 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस आरोपी से मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल है। 

आरोपी के खाते में 20 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन
एस.एच.ओ. ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के खाते में 20 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि हाल ही में शहर के आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों द्वारा गुलशन खान व उसकी दुबई में रह रही बेटी पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोप लगाए थे। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनसे आरोपियों द्वारा प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख से अधिक राशि विदेश में वर्क वीजा के नाम पर वसूल की गई थी लेकिन उन्हें टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया गया, ऐसे में उनके साथ ठगी हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News