नशे के खिलाफ संदेश देने मंडी पहुंची ओलिम्पिक मशाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 10:23 PM (IST)

मंडी: नशे के खिलाफ प्रदेशभर में युवाओं को जागरूक करने के लिए निकली ओलिम्पिक मशाल बुधवार को मंडी पहुंची। इस दौरान पड्डल खेल मैदान से ओलिम्पिक मशाल को जिला टार्च रन के संयोजक राजा सिंह मल्होत्रा ने अंतर्राष्ट्रीय रैसलर एवं परशुराम अवार्डी डा. संजय यादव के हाथों में सौंपा और करीब 2 हजार खिलाडिय़ों और युवाओं के साथ मशाल सेरी मंच तक पहुंची, जहां राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हरीश शर्मा ने इसे मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा को सौंपा। इस दौरान कई स्कूलों के युवा खिलाडिय़ों व खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने मशाल यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर जिला ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष डी.डी. ठाकुर व मंडी-कुल्लू के संयोजक अजय राणा भी उपस्थित रहे। 

छुपी खेल प्रतिभा को आगे आने का मिलेगा मौका   
सेरी मंच पर सांसद ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल थीम पर आधारित इस ओलिम्पिक मशाल यात्रा से प्रदेश की छुपी खेल प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलेगा और युवाओं को इससे नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं। जिला टार्च रन के संयोजक ने बताया कि जिला हमीरपुर में पहली बार स्टेट ओलिम्पिक गेम्स का आयोजन 22 से 25 जून तक होगा। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखते हुए खेल के मैदान तक लाना है ताकि वे खेलों के क्षेत्र में वह अपना बेहतर योगदान दे पाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News