ओलम्पिक गेम्स में दौड़ेंगे 10 हजार स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:06 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही मिनी ओलम्पिक गेम्स को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। इस गेम्स का आयोजन हमीरपुर में 22 से 25 जून तक किया जा रहा है, जिसमें 11 खेलों के करीब 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे। पूरे प्रदेश में ओलिम्पिक मशाल घूमकर खिलाडिय़ों में उत्साह भरने के उपरांत 22 जून को दोपहर 2 बजे हमीरपुर में प्रवेश करेगी, जिसको लेकर खिलाड़ियों और स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह है। बताया जा रहा है कि इस गेम्स की मशाल में हमीरपुर के करीब 10,000 स्कूल के बच्चे व खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका नेतृत्व ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर सहित डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. के वर्ल्ड हैवी वेट चैम्पियन (2007) दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली व महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत च अन्य बड़े खिलाड़ी करेंगे।


इन ओलिम्पिक गेम्स में कई बड़े नए खिलाड़ी उभर कर आएंगे सामने
ओलिम्पिक मशाल के स्थानीय बाल स्कूल के खेल मैदान में पहुंचने के बाद मिनी ओलिम्पिक गेम्स का शुभारंभ हो जाएगा, जिसके लिए पूरा हमीरपुर सज गया है। 4 दिनों तक ओलिम्पिक गेम्स की प्रतियोगिता बाल स्कूल खेल मैदान सहित डिग्री कॉलेज अणु व एन.आई.टी. में आयोजित की जाएगी। पहली बार हिमाचल और वीर भूमि हमीरपुर में मिनी ओलिम्पिक गेम्स का आयोजन होना प्रदेश व जिलावासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाली इन ओलिम्पिक गेम्स में कई बड़े नए खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे, जिन्हें आगे जाने का मौका सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से मिलने वाला है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News