अरे वाह! 14 वर्ष की उम्र में 12वीं पास कर बनाया दिया रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 02:04 AM (IST)

शिमला: मेहनत न करने के कारण जहां कुछ बच्चे पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जोकि कम उम्र में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं। प्लस टू के परीक्षा परिणाम में रोहड़ू खलावन के रहने वाले नैतिक सुन्टा ने ऐसा कु छ कर दिखाया जिससे प्रदेश और देश के लाखों बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा मिले। नैतिक सुन्टा ने 14 वर्ष की उम्र में जमा-2 में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शिक्षा जगत में एक नया इतिहास रचा है।

5 वर्ष की उम्र में 5वीं कक्षा उत्र्तीण
प्रदेश के इस होनहार बेटे ने इससे पहले 12 वर्ष की उम्र में 77 प्रतिशत अंकों के  साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली से 10वीं पास की थी और 5 वर्ष की उम्र में 5वीं कक्षा उत्र्तीण कर ली थी। 3 वर्ष की उम्र में एड्स उन्मूलन अभियान में भी इस होनहार बच्चे ने सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार किया था। 

एक साथ 4 क्लासें पास करने का भी रिकार्ड
पूर्व शिक्षा मंत्री आई.डी. धीमान ने इस होनहार बेटे को एक साथ 4 क्लासें पास करने की परमिशन दी थी जिससे इस बेटे ने एक साथ 4 क्लासें पास करने का भी रिकार्ड बनाया था। इसके बाद अब कम उम्र में 12वीं पास करने का भी एक रिकार्ड कायम किया है। अब इस बच्चे का शौक आई.ए.एस. ऑफिसर बनने का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News