जयराम सरकार को NSUI की चेतावनी, कॉलेज बंद किए तो...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 05:14 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): छात्र संगठन एनएसयुआई ने चेतावनी गई है कि वर्तमान जयराम सरकार ने अगर सिरमौर जिला में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया तो वह सड़कों पर उतरेगी। सिरमौर एनएसयुआई की बैठक बुधवार नाहन में आयोजित हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने आगामी रणनीति तैयार की। 


इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने लोगों की मांग पर यह कॉलेज खोले थे। एनएसयुआई का कहना है कि अगर यह कॉलेज बंद हो जाते हैं तो सम्बन्धित क्षेत्रों के छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर सरकार कॉलेज को बंद करने का फैसला लेती है तो उनको मजबूरन विरोध करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि जयराम सरकार चुनावी कॉलेज बताकर जिला के 4 कॉलेजों को बंद करने का फैसला ले सकती है, जिसमे ददाहू, रोनाहट, पझोता और नारग शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News