अब कालाअंब के उद्योगों में नहीं रहेगी बिजली की कमी, उद्योगपतियों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 10:01 AM (IST)

कालाअंब (सिरमौर): कालाअंब के उद्योगों में अब बिजली की कमी नहीं रहेगी। राज्य विद्युत बोर्ड ने डबल सर्किट 132 के.वी. की जामटा देवी कालाअंब ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा कर लिया है। इसके बाद कालाअंब के उद्योगों में बिजली की कमी नहीं रहेगी। इस ट्रांसमिशन लाइन के पूरा होने के बाद कालाअंब के उद्योगों को 110 मैगावाट तक बिजली दी जाएगी। वर्तमान में 90 मैगावाट बिजली ही उद्योगों को मिल पा रही थी। जिस कारण इनके उद्योगों को विद्युत कट की मार झेलनी पड़ रही थी। 


इस लाइन पर 22.50 करोड़ रुपए की लागत आई है। लंबे समय से ट्रासमिशन लाइन का काम चल रहा था। 14.39 किलोमीटर लंबी इस लाइन से कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बेहतर विद्युत सेवाएं मिल पाएंगी। इस उद्योग एसोसिएशन ने बोर्ड का ट्रासमिशन लाइन शुरू करने के लिए बोर्ड का आभार जताया है। उद्योगपति दीपन गर्ग ने बताया कि ट्रासमिशन लाइन के शुरू होने से क्षेत्र के उद्योगपतियों को फायदा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News