''पार्टी की तरफ से नोटिस आया तो दिया जाएगा जवाब''

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 09:38 AM (IST)

बिलासपुर: ब्लाक कांग्रेस घुमारवीं से बाहर निकाले गए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि उनका निष्कासन नियमों के विपरीत है। निष्कासन के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, जो नियम के विपरीत है। पार्टी की तरफ से न कोई नोटिस प्राप्त हुआ है। अगर भविष्य आएगा भी तो उसका जवाब दिया जाएगा। रवि ठाकुर ने कहा कि उनके निष्कासन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रभारी हिमाचल युवा कांग्रेस के पास है। उन्होंने कहा कि उनका चयन चुनावी प्रक्रिया से हुआ है न कि मनोनयन से बनाया गया है।


उन्होंने पार्टी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान व गोवा सहित विभिन्न राज्यों में कार्य किया है तथा वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार का नोटिस मिलता है तो उसका जवाब पार्टी हाईकमान को दिया जाएगा। जो लोग आज उनके प्रति पार्टी विरोधी की बात कह रहे हैं तो चुनावों के समय नामांकन वाले दिन से लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चुनावी रैली के दौरान पार्टी प्रत्याशी के साथ था तथा बाद में विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगे हैं। अगर फिर भी वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं तो उसका प्रमाण तथ्यों के साथ सबके सामने रखें व दिखाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News