नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 62 मामले आ चुके सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 03:22 PM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु में डेंगू का डंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर अभी तक डेंगू के 62 मामले सामने आ चुके हैं और ई.एस.आई. अस्पताल में किए जा रहे डेंगू के टैस्ट में रोजाना पॉजीटिव मामले आने का सिलसिला जारी है। डेंगू ने सबसे अधिक यहां पर शिकार परवाणु के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र कामली के लोगों को बनाया है। अकेले कामली से ही अभी तक करीब 25 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कालका, टकसाल व परवाणु के विभिन्न सैक्टरों में भी कुछ लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। बता दें कि परवाणु में डेंगू का डंक हर वर्ष शुरू होता हैं और यहां पर पूरे जिला में सबसे पहले डेंगू का मामले सामने आते हैं। 


डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा
वर्ष 2015 में तो परवाणु में पूरे जिला से अधिक मामले सामने आए थे और वर्ष 2016 में भी डेंगू का डंक ऐसा ही बना था। उसके बाद अब इस वर्ष भी डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि डेंगू से निपटने के लिए एक विशेष कमेटी का भी गठन किया गया था और जिला स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों ने भी परवाणु का दौरा किया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाऊड स्पीकरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया था लेकिन यहां पर शायद लोग अभी तक पूरी तरह से जागरूक नहीं हो सके हैं, जिसके कारण ही परवाणु में डेंगू अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका है। इसके अतिरिक्त डेंगू की रोकथाम के लिए नगर परिषद परवाणु द्वारा भी एक विशेष अभियान के तहत डेंगू की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव शुरू किया था और नगर परिषद परवाणु ने शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार डेंगू की दवाइयां छिड़की थीं ताकि डेंगू को जड़ से मिटाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News