स्वां पर गहराया संग्राम, पैसा न मिला तो कोर्ट में जाएगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 01:37 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा):सीएम वीरभद्र सिंह ने अनुराग ठाकुर द्वारा स्वां तटीकरण में अनियमिताएं बरते जाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वां तटीकरण के काम में कोई अनियमितता नहीं हुई है जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही इसकी राशि को रोक दिया गया। सीएम ने कहा कि अगर स्वां तटीकरण की राशि जारी न हुई तो प्रदेश सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। अपने 3 दिवसीय जिला ऊना व चिंतपूर्णी के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।

ऊना में चिंतपूर्णी में करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास:सीएम 
इस दौरान सीएम ने करोड़ो रुपयों की विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास भी किए। पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम ने दावा किया कि भोरंज उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी और 27 साल का सूखा खत्म होगा। इससे पहले ऊना और चिंतपूर्णी में सीएम वीरभद्र सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सीएम वीरभद्र सिंह ने ऊना में गर्ल्स स्कूल के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त सीएम ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के चौकीमन्यार में डिग्री कॉलेज का नींव पत्थर रखा, गारनी खड्ड पर बने पुल का उदघाटन, टकारला में सब्जी मंडी व अनाज गोदाम का शिलान्यास करने के साथ ही क्षेत्र में करोड़ों की योजनायों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News