तस्वीरों में देखिए, NH से 90 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खोलने पर मचा बवाल

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 12:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी के सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भौर में नैशनल हाईवे से 90 मीटर की दूरी पर ही शराब का ठेका खोलने पर बवाल खड़ा हो गया है। क्षेत्र की महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब के ठेके को यहां खोलने का कड़ा विरोध जताया है और मौके पर इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। ग्राम पंचायत प्रधान बिमला देवी एवं वालंटियर कुसुम देवी की अगवाई में महिला मंडल और खुद सहायता समूह के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भारी तादाद में एकत्रित होकर यहां पर नियमों के विपरित शराब का ठेका खोलने पर एतराज जताया। लेकिन प्रशासन की ओर से इस संर्दभ में कोई भी सकारातमक जबाव नहीं आए। 
PunjabKesari

नैशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए होना पड़ेगा विवश
मायूस होकर महिलाओं ने यहां पर बने खोखे के बाहर 'बंद करो बंद करो शराब का ठेका बंद करो, नहीं खुलेगा नहीं खुलेगा भौर में शराब का ठेका नहीं खुलेगा' के नारे लगाकर ठेके के विरोध में महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद की। महिलाओं में महिला मडल की प्रधान सुकन्या देवी, सचिव अमृता देवी, पूर्व वार्ड सदस्य शकुंतला देवी, निर्मला, सरोज, हाटेवश्वरी स्वयं सहायता समूह की प्रधान  गीता देवी, कमला, प्रिया, रश्मी, आरती, पार्वती, मथूरा, रचचना, हेमलता, विमला, उर्मिला, चिंता, कृष्णा देवी का कहना है कि अगर जबरन तरीके से भौर में शराब का ठेका खोला गया तो महिला मंडल स्वयं सहायता समूह पंचायत की जनता के साथ मिलकर भौर में नैशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रधान विमला देवी का कहना है कि पंचायत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नशा मुक्त समाज बनाने की मुहिम में भौर पंचायत अग्रणी भूमिका में है और पंचायत में जल्द ही शराबबंदी भी लागु कर दी जाएगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News