NH-21 पर फिर शुरू हुआ भूस्खलन, लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:12 PM (IST)

मंडी: मनाली-चंडीगढ़ एनएच-21 पर दवाडा के पास फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है। सोमवार को भी रुक-रुक कर पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहा। जिसके बाद से प्रशासन ने इस सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है, साथ ही अपील की है कि मंडी से आगे यात्रा न करें। प्रशासन ने अब अब वाया कटोला होकर मनाली के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने मौके पर पुलिस का पहरा लगा दिया है। किसी को भी इस मार्ग पर जाने नहीं दिया जा रहा है। डीसी संदीप कदम ने एनएच पर दोबारा भूस्खलन शुरू होने की पुष्टि की है। 


बीते दिन भी दवाडा के पास ही पहाड़ी से गिरा था मलबा
उल्लेखनीय है कि बीते दिन भी दवाडा के पास ही पहाड़ी से काफी मलबा गिरा था। जिसके चपेट में दो लोग आ गए थे। जबकि उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस बाद रोड को बहाल करने का काम जारी रहा और रात को ही मार्ग को बहाल कर दिया गया था। सोमवार को फिर इस मार्ग पर पहाड़ी दरकनी शुरू हो गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News