गद्दी समुदाय पर वीरभद्र का ‘विवादित’ बयान, चुनाव में बिगड़ सकता है 8 सीटों का गणित

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 05:50 PM (IST)

ऊना/धर्मशाला (अमित/निप्पी)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने एक बयान से एक बार फिर नए विवाद में घिर गए हैं। दरअसल ऊना पहुंच कर सीएम ने सतपाल सिंह सत्ती पर निशाना साधा और कहा कि सत्ती बीजेपी के अध्यक्ष हैं तो क्या हुआ। अध्यक्ष तो गद्दी सभा के भी होते हैं। अब उनके इस बयान पर गद्दी समुदाय भड़क गया है। गद्दी नेता विशाल नैहरिया ने सीएम के इस बयान को उनके समुदाय का अपमान बताया है। विशाल का कहना है कि सीएम का ये बयान गद्दी समुदाय के प्रति उनकी संकीर्ण सोच को दिखाता है। ऐसा बयान देकर उन्होंने गद्दी समुदाय को कमतर आंकने की कोशिश की है।

 

8 सीटों में गद्दी समुदाय की पकड़
चंबा और कांगड़ा जिला की आठ ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां पर गद्दी समुदाय के लोग काफी तादाद में हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में जीत और हार गद्दी समुदाय ही तय करता है। अगर बीजेपी ने अपमान का कार्ड खेला और कार्ड चल निकला, तो चुनावी साल में सीएम के ऐसे बयान से कांग्रेस को गद्दी समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस का गणित बिगड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News