पड़ोसी की लापरवाही से गई मासूम की जान, परिवार ने की इंसाफ की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 06:59 PM (IST)

हमीरपुर : (अरविंदर सिंह) चार साल के मासूम की घर के साथ लगते पानी के गड्ढे में डूबने से हुई मौत पर परिजनों ने पड़ोसी पर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना रक्षाबंधन के दिन हमीरपुर के गांव कुठेड़ा में घटी। परिजनों ने डीसी से मिलकर पड़ोसी के खिलाफ लापरवाही और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पड़ोसी 10-12 फुट गहरा टैंक सात महीने से खुला रखा था। बरसात के कारण उसमें पानी भर गया था। उनका बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया। जबकि पड़ोसी को कई बार गड्ढे को बंद करने के कहा गया था।

उधर डीसी मदन चौहान ने परिजनों की बात पर आश्वासन दिया कि जल्द इस मामले में पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा। मृतक अर्पित के पिता की माने तो यह सरासर पड़ोसी की ही लापरवाही है। क्योंकि अगर समय पर गड्ढे को भर दिया जाता तो उनकी आंखों का तारा उनके साथ होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News