NEET: इन दो स्टूडेंट्स ने छुआ आसमां, रोशन किया हिमाचल का नाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:17 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिला में दो स्टूडेंट्स ने एनईईटी की परीक्षा में अच्छे अंक लेकर राज्य भर का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा तनिशा चौहान ने एनईईटी की परीक्षा में देशभर में 903वां स्थान हासिल किया है। उसने 720 में से 630 अंक प्राप्त किए हैं। उसकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल हमीरपुर से हुई है। 10वीं की परीक्षा में तनिशा ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा गुरुकुल पब्लिक स्कूल से पास की है। इस परीक्षा में उसने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद उसने एनईईटी परीक्षा के लिए तैयारी की। तनिशा ने देशभर में 903वां रैंक प्राप्त कर अपने स्कूल, अभिभावकों और राज्य का नाम रोशन किया है। उसके पिता एनपीएस चौहान लोनिवि हमीरपुर में एक्सईएन के पद पर कार्यरत हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों को दिया है। बता देे कि कुछ दिन पहले ही उसके भाई का आईआईटी में चयन हुआ है।
PunjabKesari

हिमांशु माहिल का 2338 वां रैंक
नीट परीक्षा में हिमांशु माहिल ने 720 में से 600 अंक हासिल किए हैं। उसका देशभर में 2338वां रैंक है। उन्होंने डीएवी स्कूल हमीरपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। उसके पिता विपिन माहिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरहालड़ी स्कूल में फिजिक्स विषय के लेक्चरर हैं। हिमांशु ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों और अध्यापकों को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News