NEET की परीक्षा में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, किसान के बेटे ने हासिल किए 597 अंक

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 03:27 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में 7 मई को हुई नीट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया है। इस परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें विद्यापीठ शिमला के एक किसान गरीब के बेटे कुलदीप शर्मा ने नीट में 597 अंक लेकर अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यापीठ के छात्रों ने नीट-2017 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां वर्ष 2016 में विद्यापीठ शिमला के 49 छात्रों का चयन हुआ था, वहीं इस बार यह आंकड़ा 55 से ऊपर है। विद्यापीठ शिमला ने वर्ष 2016-17 में कुलदीप शर्मा की आर्थिक स्थिति व पढ़ाई में जिज्ञासा को देखते हुए एक वर्ष पूर्ण रूप से छात्रवृत्ति प्रदान की और इस विद्यार्थी की मेहनत व सही मार्ग दर्शन असलियत में रंग लाई। 


14 छात्रों ने 500 से अधिक अंक हासिल किए
इसके अलावा विद्यापीठ  के 14 छात्रों ने 500 से अधिक अंक अर्जित किए, जिसमें पीयूष मेहता (579), रिया व इनारा (554), प्रियंका (543) व अखिल पठानिया व रोजी (542), पंकज ने (542), मनीष कुमार (540), अनुभा गुप्ता (530), ईशा व राशि गुप्ता (510), रिषभ राणा (509), मोहित कुमार (507), अंकित वर्मा (496), प्रशांत श्याम (489), अंशुल वर्मा (490), याशिका डोगरा (487), अंकिता कंवर (483), सुनिधि पठानिया(482), विक्रांत 482, खुशबु (481), अमन चौहान (480), मणिका (471), राहुल व रोहिणी चौहान (469), अलीशा (465), भूपेश ठाकुर (459), यशवंत सिंह (450), विनिका व बोध राज (449), ईशान (445), अनामिका (439), कृतिका (430), शगुन (426), मानसी (423), अदिति (420), अक्षिता (418), आयुष (417), आरुशी (414), ओशीन (413) व आंचल ने (407) अंक अर्जित किए हैं।  


सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी
विद्यापीठ निदेशक डा. रमेश शर्मा व ई. रविंदर अवस्थी ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा हर वर्ष की भांति यह घोषणा की कि यदि कोई विद्यार्थी आर्थिक रूप से फीस देने में सक्षम न हो व पढ़ाई में अव्वल हो तो उसे पूर्ण रूप से छात्रवृत्ति दी जाएगी। विद्यापीठ के निदेशकों ने बताया की नीट-2018 के लिए 2 बैच पहले से ही चल रहे हैं और तीसरे व चौथे बैच के लिए प्रवेश शुरू हो चुकी है जो 10 जुलाई के बाद शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा एक निजी संस्थान के शुभम ठाकुर ने 574 अंक टॉप परसेन्टाईल, रवीना 500 अंक, सीमा नेगी 484 अंक, रक्षित प्राशर 461 अंक, यामनी शर्मा 459 अंक, भावना शर्मा 456, विकरांत 448 अंक, मानसी धेलटा 423, अतुल धीमान 414, तेजसविन 405, राजेश भारती 388, साहिल कुमार 387 व निखिल ने डठठै सीट क्वालिफाई कर प्रदेश व संस्थान का नाम रोशन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News