विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 2 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 11:57 PM (IST)

शिमला: बालूगंज थाने के तहत 5 युवकों से एक व्यक्ति द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव चलोग तहसील सुन्नी के रहने वाले सोम प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि नवम्बर, 2015 में कोटखाई के रहने वाला विनोद नामक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि वह विदेश में नौकरी दिलाता है, वहीं 4 अन्य युवकों को भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया, ऐसे में अन्य 4 युवकों के साथ सोम प्रकाश भी उसके बहकावे में आ गया। 

नौकरी चाहिए तो 2 लाख रुपए पहले देने होंगे
इस दौरान आरोपी ने कहा कि अगर आपको नौकरी चाहिए तो उसके लिए आपको 2 लाख रुपए पहले देने होंगे, ऐसे में नौकरी के लालच में सोम प्रकाश ने भी 2 लाख रुपए दे दिए। कुछ माह बीत जाने के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो सोम प्रकाश ने विनोद से संपर्क किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। पांचों युवकों को शक हुआ कि नौकरी तो दूर की बात लेकिन 2 लाख रुपए भी उसने हड़प कर लिए हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. शिमला डी.डब्ल्यू नेगी ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News