विदेश में बजा हिमाचल के नाम का डंका, हिमाचली गबरू ने बनाया नया Record

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:33 AM (IST)

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत आते सुंदरनगर से संबंध रखने वाले अभिजीत बाली ने नॉर्वे में आयोजित इंटरनैशनल मिड नाइट सन मैराथन दौड़ को 4 घंटे 38 मिनट में पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश से एकमात्र धावक अभिजीत बाली का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था जोकि हाल ही में नॉर्वे में संपन्न हुई। यह दौड़ साढ़े 5 घंटे में पूरी की जानी तय थी। वहां की सरकार ने अभिजीत बाली को फिनिश स्पे मैडल से सम्मानित किया है। 

उत्कृष्ट सेवाओं के  लिए नवाजे जा चुके हैं बाली
वर्ष 1981 में सुंदरनगर के पुराना बाजार में माता माधवी बाली और पिता डा. रोशन लाल के घर पैदा हुए अभिजीत बाली ने अपनी जमा 2 कक्षा तक की पढ़ाई बी.एस.एल. सीनियर सैकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने बी.कॉम. एम.एल.एस.एम. कालेज व एम.बी.ए. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से किया। वर्ष 2000 में उन्होंने हिमाचल की ओर से 26 जनवरी को राजपथ परेड में भाग लिया तथा कालेज में एन.सी.सी. अंडर ऑफिसर के पद पर भी काम कर चुके हैं, जिसमें उत्कृष्ट सेवाएं देने के  लिए उन्हें सी-सर्टीफिकेट से नवाजा जा चुका है। वह वर्तमान में आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड जनरल इंश्योरैंश दिल्ली के नोएडा में सेल्ज मैनेजर के पद पर सेवारत हैं। उनकी पत्नी गरिमा बाली हाऊस वाइफ हैं और उनका एक 4 साल का बेटा अबीर बाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News