हिमाचली युवकों की मौत पर नड्डा जाहिर किया दुख, परिजनों से जताई संवेदना

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 01:39 AM (IST)

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने ईराक के मोसुल में 39 भारतीयों सहित 4 हिमाचली युवकों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कांगड़ा और मंडी में पीड़ित परिजनों से बातचीत करने अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हिमाचल के चारों युवकों के पार्थिव शरीर को विदेश से वापस लाने और शोकाकुल परिवारों को सौंपने के लिए बात की है।

विदेश मंत्रालय से लगातार बनाया जा रहा संपर्क
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे हिमाचल के युवकों के पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाकर उनके परिजनों को सौंपने के लिए लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विदेश मंत्रालय पार्थिव शरीरों को भारत लाने में तय की गई समयसीमा की घोषणा करेगा और प्रदेश सरकार से चर्चा करके एक विशेष विमान से इन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर लाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर पैतृक गांवों तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सारे ऑप्रेशन का संचालन केंद्रीय विदेश मंत्रालय करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News