नड्डा ने शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगाया झाड़ू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 11:31 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): पी.एम. मोदी के 27 अप्रैल को प्रस्तावित दौर को लेकर तैयारियों का जायजा लेने शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने दौरे का आगाज शिमला में झाड़ू लगा कर किया। शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोदी के स्वछता अभियान के तहत चलाए जा रहे सफाई अभियान में शामिल हुए नड्डा ने उत्तर प्रदेश की जीत के बाद अब हिमाचल में भी मोदी की रैली के जरिये परिवर्तन का आगाज होने की बात कही।

स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य है तथा इस मिशन को हर आदमी को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मिशन के जरिये देश भर के लोगों में सफाई के प्रति सामाजिक चेतना भी विकसित हुई है। मोदी दौरे से पहले देश भर में सफाई को एक जरूरी रिवायत बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के शिमला आने से पहले भाजपा ने सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत सभी वार्डों में सफाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News