पवित्र कुरान से बेअदबी मामला : मुस्लिम समुदाय ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध, सरकार को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 06:20 PM (IST)

नाहन: हाल ही में पांवटा साहिब की मेलियो मस्जिद में शरारती तत्वों द्वारा पवित्र  कुरान की 40 प्रतियों को जलाने का मामला गर्माता जा रहा है। इसी कड़ी में नाहन में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर जामा मस्जिद कच्चा टैंक से जिलाधीश कार्यालय तक शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। खास बात यह भी रही कि इस प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल रहे।
PunjabKesari
घटना से मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहुंची ठेस 
समुदाय के लोगों का कहना है कि इस घटना से मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है तथा अल्पसंख्यक वर्ग बहुत सहमा हुआ है। समुदाय के मुताबिक इस घटना से उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का भी अपमान हुआ है। समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 8 दिनों के भीतर गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे हिमाचल में हर रोज इसी तरह के धरने-प्रदर्शन होंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News