झूठ बोलने के मामले में मोदी सरकार ने कर रखी है पीएच.डी. : राणा

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 01:55 AM (IST)

सुजानपुर: 15-15 लाख रुपए प्रदेश की भोली-भाली जनता के खातों में केंद्र की मोदी सरकार ने डाल दिए हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में यह धनराशि एफ.डी. के रूप में अब सीधा 30 लाख रुपए बनकर निकलेगी क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है यह सब कुछ बोल सकती है। झूठ बोलने के मामले में इस सरकार ने पीएच.डी. कर रखी है। उक्त शब्द विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र की मोदी सरकार पर कहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 2 करोड़ नौजवान युवाओं को रोजगार के नाम पर पकौड़े बेचने का धंधा करने की नसीहत भी इसी सरकार ने दी है और प्रदेश की भोली-भाली जनता के खातों में 15 लाख रुपए डालने का भी सपना इसी सरकार ने दिखाया है लेकिन यह झूठे सपने क्या होते हैं? इस बात का खमियाजा प्रदेश की जनता बोलकर नहीं वोट डाल कर देगी, जब केंद्र से मोदी सरकार का पतन होगा और प्रदेश के चारों सांसद हारकर घर वापसी करेंगे। 

कब तक लोगों को बेवकूफ बनाएगी भाजपा सरकार 
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिष्टाचार की बातें करने वाली भाजपा सरकार कब तक लोगों को बेवकूफ  बनाएगी। प्रदेश की जनता एक बार इन झूठे वायदों का खमियाजा भुगत चुकी है और भविष्य में ऐसी कभी गलती दोबारा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार 60 सालों से राज कर रही थी लेकिन उन्होंने इस कार्यकाल के दौरान देश की जनता को नहीं रुलाया जितना केंद्र की मोदी सरकार ने इन बीते 4 सालों में देश की जनता को रुलाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News