मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया की विजेता ने हिमाचल पुलिस पर साधा निशाना, पढ़िए क्या कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 07:39 PM (IST)

हमीरपुर: मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया-2017 की विजेता और हिमालय ब्यूटी अवार्ड से सम्मानित मॉडल मिस नेहा चौधरी ने पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में कहा कि देवभूमि हिमाचल में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं रही हैं। उन्होंने प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया और प्रदेश की पुलिस को पंगु करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक देश और प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं होंगी तब तक देश और प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता है। मॉडलिंग से अब बॉलीवुड में पदार्पण कर रही मिस नेहा चौधरी ने बताया कि जल्द ही उनकी फिल्म आने वाली है जिसका नाम ब्लडशैड है। उसका पोस्टर भी हाल ही में लांच हो गया है। इस फिल्म की कहानी भारत और पाक में पनप रहे आतंकवाद पर आधारित है, जिसमें वह एक मुस्लिम लड़की का रोल कर रही हैं। 
PunjabKesari
सर्वजीत कौर की बहन दलवीर कौर ने दिया था पुरस्कार 
उन्होंने कहा कि जब वह मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया-2017 की विजेता बनी थीं तो उस समय पाक की जेल में मौत के घाट उतारे सर्वजीत कौर की बहन दलवीर कौर ने उन्हें पुरस्कार दिया था। उस समय सर्वजीत कौर को देखकर मैं भावुक भी हो गई थी। अब जब मुझे इंडिया और पाक पर आधारित आतंकवाद पर फिल्म में काम करने का मौका मिला है तो मैं इस फिल्म में बेहतर प्रदर्शन करूंगी। इस फिल्म के गाने की शूटिंग जल्द ही मनाली में होगी। इस फिल्म में बतौर अभिनेता टाइगर श्रॉफ होंगे। उन्होंने बताया कि वह बिलासपुर जिला के ऋषिकेश गांव की रहने वाली हैं तथा वर्तमान में हमीरपुर में स्टडी कर रही हैं। इसके साथ ही अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन की इवैंट डायरैक्टर भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News