अंदर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, बाहर टिकट के तलबगारों का मेला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 04:31 PM (IST)

नैनादेवी (मुकेश):विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है तो बाहर टिकट के तलबगारों का मेला लग गया है। बीजेपी का टिकट चाहने वाले कई नेता नैना देवी रेस्ट हाउस के बाहर डेरा जमाए हुए हैं। बल्ह विधानसभा क्षेत्र से आए लाल सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस बार टिकट के लिए अभी तक आवेदन नहीं मांगे हैं, ऐसे में वे यहां आकर अपना दावा जता रहे हैं। अर्की विधानसभा क्षेत्र से आए संतोष शुक्ला ने कहा कि अगर पार्टी का टिकट मिलता है तो वे अपने चुनाव क्षेत्रों से जल्द से चुनाव प्रचार शुरू करेंगें।
PunjabKesari

12 बजे शुरू हुई बैठक
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई। इस बैठक में भाजपा के टिकटों के बंटवारे की चर्चा की जा रही है। बैठक में भाजपा की टिकट का दावेदारों का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। चुनाव समिति में बीजेपी के 16 नेता शामिल हैं। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक को लेकर नैना देवी क्षेत्र भाग भगवा रंग में रंग गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News