शिमला के मेयर पर सस्पेंस बढ़ा, पहले दिन नहीं हो पाया चुनाव

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 05:11 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित पार्षदों को शहरी विकास विभाग निदेशक वी के गुप्ता ने शपथ दिलाई। इस बचत भवन में शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा समर्थित पार्षद भी पहुंचे। इस शपथ ग्रहण की घोषणा शहरी विकास विभाग के निदेशक ने की। बताया जा रहा है कि नगर निगम की पहली बैठक 3.30 बजे से लेकर 3.45 पर स्थगित हुई। अब 4.15 बजे फिर से बैठक शुरू होगी।
PunjabKesari

नहीं हो पाया निगम के मेयर उपमहापौर का चुनाव
जानकारी के मुताबिक बचत भवन में भाजपा और कांग्रेस की जोरदार नारेबाजी हुई। भाजपा का शक्ति प्रदर्शन देख कांग्रेस पार्षद भवन से बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि नगर निगम के मेयर उपमहापौर का चुनाव नहीं हो पाया। यहां 26 का कोरम पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि 4.45 बजे तक कांग्रेस का कोई पार्षद बैठक में नहीं आया। शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने इसका विरोध किया। पीठासीन अधिकारी के तौर पर वी के गुप्ता ने इस चुनाव को स्थगित कर दिया और कल सुबह 11 बजे बैठक करने को कहा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News