माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:42 PM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खास खबर है। एस.डी.एम. बच्चन सिंह के आते ही मंदिर में व्यवस्था सुधरती नजर आ रही है, जहां एस.डी.एम. अम्ब के आदेशों के बाद श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, वहीं शॉर्टकट तरीके से बैक डोर से माथा टेकने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं चोर दरवाजों से माथा टेकने वालों पर भी शिकंजा कसकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
PunjabKesari

बुजुर्ग, दिव्यांग या बीमार ही जा सकेगा इस आऊटगेट से
जानकारी के मुताबिक एस.डी.एम. अम्ब बच्चन सिंह के आदेशों का असर उस समय दिखा जब मंदिर में माथा टेकने वाले किसी भी श्रद्धालु को यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आऊटगेट से नहीं जाने दिया। इससे कतारों में लगे मां के भक्तों ने बड़े ही आरामपूर्वक ढंग से मातारानी के दर्शन किए। इनके आदेशों से एजैंंटों में हड़कंप मच गया है, वहीं इस बारे एस.डी.एम. ने बताया कि कोई बुजुर्ग, दिव्यांग या बीमार है उसको ही आऊटगेट से जाने दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी चोर दरवाजों से माथा टेकते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश मौके पर तैनात सिक्योरिटी को दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News