नर्सिंग कालेज की मैस में जोरदार धमाका, 2 छात्राएं घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 10:25 PM (IST)

शिमला: शिमला के नर्सिंग कालेज अनाडेल में मंगलवार को प्रैशर कुकर ब्लास्ट हो गया जिससे 2 छात्राओं को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 9:30 बजे के करीब 2 छात्राएं मैस में भोजन करने गई थीं। जब वे भोजन कर रही थीं तो अचानक मैस में प्रैशर कुकर ब्लास्ट हो गया, जिससे छात्राओं के हल्के से चेहरे जले हैं। जब मैस में धमाका हुआ तो कालेज में सारे लोग एकत्रित हो गए। छात्राओं सहित अन्य लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि यहां सिलैंडर फटने से बच गया अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही प्रैशर कुकर फटा तो मैस में कुक ने जल्द ही मामला संभाल लिया वरना यहां पर कालेज के  भवन को भी खतरा हो सकता था। 

कुक पर लगा लापरवाही का आरोप
छात्राओं का कहना है कि इसमें कुक की लापरवाही हो सकती है क्योंकि शायद कुक ने प्रैशर कुकर के ढक्कन को ठीक से न लगाया हो। घायल छात्राओं में शिवानी और तनीशा शामिल हैं। ये छात्राएं नर्सिंग कालेज अनाडेल में बी.एससी. तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। इनमें से शिवानी हमीरपुर की रहने वाली है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगाया जाएगा कि प्रैशर कुकर कैसे ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News