Watch Video: पापा की शहादत पर फूट-फूट कर रोई बेटियां, सरकार से मांगा इंसाफ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:44 AM (IST)

पालमपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए संजय कुमार (46) नगरी (चचियां) पालमपुर का मंगलवार देर सायं पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद संजय कुमार केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल में कार्यरत थे।  वर्ष 1970 में जन्मे संजय कुमार को पालमपुर के समीप उनके पैतृक गांव चचियां में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनके 15 वर्षीय भतीजे सूर्या ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। वहीं पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, ए.डी.सी. डा. ऋचा वर्मा, एस.पी. संजीव गांधी, सी.आर.पी.एफ. के डी.आई.जी. प्रताप सिंह, एस.डी.एम. पालमपुर अजीत भारद्वाज, डी.एस.पी. पालमपुर विकास धीमान, डी.एस.पी. कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा सहित सैंकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

PunjabKesari

कब तक इस तरह बलिदान देते रहेंगे जवान : अमीषा
शहीद संजय कुमार अपने पीछे पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा, माता शकुंतला देवी, पत्नी अंकिता और 2 बेटियां अमीषा और कशिश छोड़ गए हैं। शहीद की बड़ी पुत्री अमीषा जमा एक कक्षा में अध्ययनरत है जबकि छोटी पुत्री कशिश 7वीं कक्षा में अध्ययनरत है। शहीद संजय कुमार की बड़ी बेटी अमीषा ने कहा कि आखिर कब तक सेना व अद्र्धसैनिक बलों के जवान इस तरह अपने बलिदान देते रहेंगे। सरकार क्यों नहीं ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध बड़े पग उठा रही है। उसनेे कहा कि कितने ही परिवार इस प्रकार के हमलों में अपने परिजनों को खो चुके हैं परंतु सरकारें कड़ी कार्रवाई की बात तो करती हैं परंतु अभी तक ऐसे देशद्रोही आए दिन अपने मंसूबों में सफल हो रहे हैं। 

PunjabKesari

27 दिन पूर्व ही ड्यूटी पर लौटा था संजय
शहीद संजय कुमार शहादत से पूर्व होली के पर्व पर घर आया था तथा कई दिन परिजनों के साथ रहने के बाद 27 दिन पूर्व ही अपनी ड्यूटी पर लौटा था। परिजनों अनुसार संजय कुमार से फोन पर बातचीत होती रहती थी तथा 2 दिन पूर्व भी संजय कुमार ने परिजनों से फोन पर बात की थी। सोमवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे अधिकारिक रूप से संजय के परिजनों को उसकी शहादत की सूचना दी गई थी। 

PunjabKesari

शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई संवेदना
शोक संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल, परिवहन मंत्री जी.एस. बाली, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती एवं जगजीवन पाल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताते हुए शहीद संजय कुमार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

PunjabKesari


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News