मंडी की बेटियों ने बढ़ाया हिमाचल का मान, सेना में बनीं लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 08:07 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): उपमंडल सुंदरनगर के नौलखा पंचायत निवासी गरिमा ठाकुर ने सेना की मिलिट्री नर्सिंग सेवा पास कर लैफ्टिनैंट का पद पाया है। गरिमा के पिता दीनानाथ पूर्व में भारतीय सेना में सिपाही के पद से सेवानिवृत हुए है, जबकि माता संतोष कुमारी गृहणी है। पिता दीनानाथ ने बताया गरिमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक स्कूल कनैड और जमा दो तक की पढ़ाई सी.सै. स्कूल कनैड से की है, जिसके उपरांत उसने इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला से बी.एससी. नर्सिंग की परीक्षा पास की। उसने अखिल भारतीय मिलिटरी नर्सिंग सेवा की परीक्षा लखनऊ से पास की। उसे बतौर लैफ्टिनैंट इंडियन नेवी अस्पताल मुंबई में नियुक्ति दी गई है।
PunjabKesari
बतौर लैफ्टिनैंट जोधपुर में सेवाएं देगी पूनम राघवा
वहीं सुंदरनगर के सलाह वार्ड के चखारा से ताल्लुक रखने वाली पूनम राघवा मिलिटरी नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बन गई है। अब यह बेटी मिलिटरी अस्पताल जोधपुर में अपनी सेवाएं देगी। पूनम की माता सरोज देवी गृहिणी व पिता देवेंद्र राघवा डी.ए.वी. स्कूल सुंदरनगर में कार्यरत हैं। पूनम के पिता ने बताया कि बचपन से ही पूनम पढऩे में होनहार थी, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। पूनम ने जमा दो तक की शिक्षा राजकीय सीनियर सैकेंडरी कन्या स्कूल सुंदरनगर से पूरी की है तथा राजकीय सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कालेज आई.जी.एम.सी. शिमला से बी.एससी. नर्सिंग की परीक्षा पास की है। पूनम ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। पूनम की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News