शाही जलेब के साथ मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू, CM ने किया आगाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 05:17 PM (IST)

मंडी (पुरूषोत्तम): छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का वीरवार को विधिवत रूप से आगाज हुआ। यह महोत्सव 15 से 21 फरवरी यानि 7 दिन तक चलेगा। बता दें कि शिवरात्रि के अगले दिन से मनाया जाने वाला 7 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव जिला या प्रदेश स्तर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। इस महोत्सव का आगाज सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने किया।
PunjabKesari

इस दौरान सीएम ने पहले राजा माधव राय मंदिर में पूजा की। इसके बाद शोभायात्रा निकाली। इस दौरान सीएम के साथ कई मंत्री मौजूद रहे। वहीं 200 के करीब देवी-देवता मंडी पहुंचे। प्रशासन ने कुल 216 देवी-देवताओं को इस आयोजन के लिए निमंत्रण दिया था।
PunjabKesari

महोत्सव को लेकर मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। 15 फरवरी से शुरू हो रहा महोत्सव 21 फरवरी को समाप्त होगा। राज्यपाल इसका समापन करेंगे। इस दौरान नाइट प्रोग्राम भी होंगे। इनमें प्रदेश और बॉलीवुड के नामी कलाकार परफार्म करेंगे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News