मंडी में डेंगू के 6 नए मामले आए सामने, जिला भर में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 12:20 PM (IST)

मंडी: मंडी के जोनल अस्पताल में नवंबर महीने में अब तक डेंगू के 6 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले पिछले एक सप्ताह में दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। सप्ताह भर में इतने अधिक डेंगू के मामले आने से जिला भर के सभी बी.एम.ओ. को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। हालांकि अभी अस्पताल में जो भी मामले डेंगू के आए हैं, वे सभी मामले बाहर के हैं, जिन्हें कहीं बाहरी राज्यों में जाने के बाद डेंगू हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इसकी गहनता से जांच कर रहा है कि कहीं इन मामलों में कोई मामला प्रदेश के किसी जिला का तो नहीं है। अस्पताल में जो डेंगू के मामले आए हैं, उनमें से 4 मरीज सदर के हैं, जबकि 2 मरीज सरकाघाट क्षेत्र के हैं। जिला में इस सीजन में अब तक डेंगू के 53 मरीज आए हैं।   


सीजन खत्म होने के बाद भी पहुंच रहे डेंगू के मरीज
डेंगू फैलने का सीजन तो खत्म हो गया, लेकिन अब भी डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए राज्य स्तरीय मीटिंग में भी सवाल उठाए हैं और इसको राज्य स्तर पर स्टडी किया जा रहा है, ताकि इसकी पूरी जांच की जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News