लॉकअप हत्याकांड: 23 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में IG जैदी सहित 9 पुलिस कर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 01:57 PM (IST)

शिमला: कोटखाई पुलिस स्टेशन लॉकअप हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पूर्व आईजी जैदी सहित सभी 9 पुलिस कर्मियों को फिर राहत नहीं मिली है। लगातार बढ़ रही इनकी न्यायिक हिरासत अब 23 फरवरी तक पहुंच गई है। मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट ने फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब 23 फरवरी को इनकी वॉयस सेंपल मामले पर भी सुनवाई होगी।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल 4 जुलाई को कोटखाई के महासू क्षेत्र से गुड़िया लापता हुई थी। 6 जुलाई की सुबह उसकी लाश महासू के साथ लगते दांदी के जंगल से मिली थी। इस मामले में सीबीआई ने प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने सूरज सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी।इसका आरोप गुड़िया मामले के दूसरे आरोपी राजू पर लगा था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में आईजी जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, राजू समेत अन्य बचे पांच आरोपियों को जमानत मिल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News