यहां मिला तेंदुए का घायल शावक, लोगों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 01:12 AM (IST)

भोरंज: ब्लाक के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत गरसाहड़ के मैरा ककरोहल में झाडिय़ों में तेंदुए का घायल शावक मिला, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार धमरोल पंचायत की गीता देवी घास काटने जा रही थी तो रास्ते में झाडिय़ों के पास घायल तेंदुए के शावक को देखकर वह डर के मारे वहां से भागी और उसने धमरोल पंचायत के उपप्रधान विपिन कुमार चौधरी को फोन पर सूचित किया।उपप्रधान ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पुलिस थाना भोरंज और फोरैस्ट विभाग को सूचना दी, जिस पर तुरंत विभाग के आर.ओ. अग्घार मंशा राम शर्मा, बी.ओ. तरसेम चंद व वनरक्षक नरेश शर्मा और भोरंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।

चलने में असमर्थ है शावक
वन विभाग के आर.ओ. मंशा राम ने बताया कि तेंदुए का शावक घायल है और चलने में असमर्थ है तथा शावक लगभग 5 महीने का है। गोपालपुर वाइल्ड लाइफ  से एक्सपर्ट की टीम आ रही है और इसे बेहोश करने के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ कैसे घायल हुआ है। खबर लिखे जाने तक गोपालपुर वाइल्ड लाइफ  की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News