लिफ्ट देकर बीच रास्ते में उतराना पड़ा महंगा, खड्ड में मिली कंडक्टर की लाश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:39 PM (IST)

चिडग़ांव: रोहड़ू के जांगला से रेत ले जा रहे कैंटर 407 (एच.पी. 64-5549) के चालक को लिफ्ट देना महंगा पड़ा। हुआ यूं कि बुधवार सुबह ड्राइवर यशवंत पुत्र अर्जन सिंह गांव सारीबासा डाकघर देवीधार ने पुलिस में मामला दर्ज कराकर बताया कि पिछली रात को वह जांगला से रोहल रेत का कैंटर ले जा रहा था, तो एक आदमी ने लिफ्ट मांगी तो उसने उसे गाड़ी में लिफ्ट दे दी। बाद में पता लगा कि वह युवक शराबी है और वह लड़ाई करने लगा तो उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया लेकिन थोड़ी देर में वह 4-5 लोगों को अपने साथ लेकर आया तथा मारपीट शुरू कर दी, जिस कारण कंडक्टर रामपुर निवासी जिसका नाम कुक्कू बताया जा रहा है, वह वहां से भाग निकला। इस दौरान वे 4-5 लोग भी उसके पीछे भागे। सुबह तक वह कहीं नहीं मिला। जब उसकी तलाश कि गई तो खिचवाड़ी खड्ड के पास उसकी लाश मिली। 

5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
डी.एस.पी. रोहड़ू अशोक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें 341, 323, 327, 147, 149 व 504 धाराएं लगा दी गई हैं। शव शिमला आई.जी.एम.सी. में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है, जिसमें एस.एच.ओ. चिडग़ांव बाबू राम व अन्य पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News