गद्दी विवाद: सीएम को काले झंडे दिखाने पर टूटा पुलिसिया कहर, 25 गिरफ्तार (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 03:31 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला के अंतर्गत आती डल लेक के पास सी.एम. वीरभद्र सिंह को काले झंडे दिखाने व वीरभद्र 'गो बैक' के नारे लगाने वाले गद्दी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। पुलिस ने 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया है। गद्दी समुदाय पर सी.एम. द्वारा की टिप्पणी के खिलाफ कुछ लोग डल लेक के पास पुलिस चौकी फरसेटगंज के समीप सी.एम. को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े थे और सी.एम. 'गो बैक' के नारे लगा रहे थे। इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा ने बताया कि करीब 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
PunjabKesari

लाठीचार्ज से कांग्रेेस का चरित्र सामने आया
वहीं विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार ने धर्मशाला के नड्डी में गद्दी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर जनता के अधिकार का हनन बताते हुए कांग्रेस सरकार का तानाशाही रुख करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताना जनता का अधिकार है, ऐसे में इस प्रकार निहत्थे लोगों पर लाठियां बरसाना न केवल निंदनीय है अपितु लोकतंत्र पर धब्बा भी है। उन्होंने कहा कि पहले गद्दी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी तथा विरोध जताने पर समुदाय के लोगों पर लाठियां बरसाना कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News