रोहतांग के साथ-साथ लाहौल में चांदी सी बिछी बर्फ, देखिए मनमोहक तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 11:40 AM (IST)

मनाली (सोनू): कुल्लू व लाहौल स्पीति जिलों को जोड़ने वाले 13,050 फुट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने के कारण लाहौल-स्पीति जिले का कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। रोहतांग पर करीब एक फुट बर्फ गिरी है।
PunjabKesari

लाहौल स्पीति के कई इलाकों में भी बर्फ गिरने से चांदी बिछ गई है। 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रें को वाहनों की आवाजाही के लिए औपचारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। 
PunjabKesari

लाहौल के किसानों-बागवानों को मिली राहत 
कोकसर, सिसु, गोंधला, मुलींग, गोशाल, केलांग, दारचा, जिस्पा सहित समूची पटन घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जिला मुख्यालय केलंग का तापमान शून्य से नीचे माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
PunjabKesari

वहीं मौसम के करवट बदलने से लाहौल के किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं भारी बर्फबारी के दौरान यहां टैक्सी सेवाएं भी बंद रहती हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News