हिमाचल की बेटी ने पेरिस में जिता सिल्वर मैडल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 08:54 PM (IST)

कुठेड़ा : उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत के कुठेड़ा क्षेत्र की शिवानी तोमर ने हाल ही में पेरिस में हुई अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने पर पूरे कुठेड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है। सोमवार को कुठेड़ा पंचायत में शिवानी तोमर का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। शिवानी तोमर को पंचायत उपप्रधान राकेश ठाकुर ने टोपी पहनाकर और प्रधान सुमन चंदेल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधान सुमन चंदेल ने बताया कि शिवानी तोमर पुत्री संजय तोमर कुठेड़ा पंचायत से है और एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। शिवानी मोरसिंघी में हैंडबाल अकादमी में पिछले 2 वर्षों से कोचिंग ले रही है। हाल ही में पेरिस में हुई अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता से सिल्वर मैडल जीत कर लाना कुठेड़ा पंचायत और कुठेड़ा क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। इस मौके पर बी.डी.सी. सदस्य निशा कुमारी, सुरेश ठाकुर, अशोक महाजन, अजय पहलवान, जोगिंद्र, दलेल सिंह व सुनीता कुमारी आदि लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News