भूस्खलन के चलते 3 घंटे बंद रहा कुल्लू-मनाली NH, अब भी खत्म नहीं हुई दिक्कत

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 02:31 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली सेउबाग के पास भारी भूस्खलन होने से कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे 3 घंटे बंद रहा। सुबह 9:15 बजे के करीब हुए भूस्खलन से पर्यटकों सहित वाहन चालकों को दिक्कतें का सामना करना पड़ा। मनाली से कुल्लू जा रहे वाहनों को वापस पतलीकूहल लौटना पड़ा, जबकि छोटे वाहन रायसन पुल पार कर कुल्लू निकले। मार्ग बंद होने से सेउबाग में घंटों ट्रैफिक जाम लग गया तथा दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। लंबे रूट वाली बसों की सवारियों को भी भारी दिक्कतें हुई। 12:15 बजे के करीब मार्ग बहाल हुआ।
PunjabKesari

मनाली से कुल्लू और कुल्लू से मनाली आ रहे अधिकतर वाहनों ने वामतट मार्ग का सहारा लिया। जिस कारण इस मार्ग पर भी जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगा रहा। हाईवे का निमार्ण कार्य जारी है। वाहन चालक गोपाल का कहना है कि निमार्ण कार्य योजनाबद्ध तरीके से न होने के कारण मार्ग पर घंटों ट्रैफिक जाम लग रहा है। हर रोज मार्ग 2 से 3 घंटों के लिए अवरूद्ध हो रहा है जिस कारण राहगीरों व सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, डीएसपी मनाली पुनीत रघु ने बताया कि ट्रैफिक सुचारू रखने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे अवरूद्ध होने की सूरत में सैलानियों के वाहनों को वामतट मार्ग से भेजा जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News