कोटरोपी त्रासदी: चौथे दिन भी Search Operation जारी, अब तक 47 लोगों के मिले शव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:43 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): कोटरोपी त्रासदी में लापता लोगों के शवों की तलाश बुधवार चौथे दिन भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने एक और शव बरामद किया है। जिससे अब 47 शव मिल चुके हैं। अब कुल 45 लोगों की पहचान हो चुकी है। बताया जाता है कि मंगलवार को 9 और शवों की शिनाख्त कर ली गई थी। यह सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और घूमने के लिए हिमाचल आए हुए थे। इससे पहले यह सभी वैष्णो देवी गए थे और इस बस से मनाली जा रहे थे। यूपी से आए परिजनों ने इनकी शिनाख्त कर दी है। एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि यह सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है लेकिन भारी मात्रा में मलबे के नीचे पानी होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मलबा हटाने से खतरा भी पैदा हो सकता है।  
PunjabKesari

यूपी से जोगिंद्रनगर पहुंचे 10 मृतकों के परिजन 
वहीं दूसरी ओर कोटरोपी हादसे में मौत का ग्रास बने उत्तरप्रदेश के 10 मृतकों के शव जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में रखे गए हैं, जिनकी पहचान के लिए उनके परिजन देर रात करीब 2 बजे जोगिंद्रनगर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले शवों की शिनाख्त की जाएगी और उसके बाद ही यह तय होगा कि वह शवों को यूपी लेकर जाएंगे या फिर अंतिम संस्कार जोगिंद्रनगर में ही किया जाएगा। यह सभी शव दो परिवारों के बताए जा रहे हैं। यूपी के मऊ जिला के हरदसपुर निवासी राणा प्रताप सिंह, उनकी दो पुत्रियों व एक पुत्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को देर रात जोगिंद्रनगर के श्मशानघाट में कर दिया गया था। बुधवार सुबह परिजनों ने उनका अस्तु-सिंचन भी कर लिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News