कोटखाई केस में CM का बड़ा बयान, शक न रहे इसीलिए CBI जांच

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 12:16 PM (IST)

शिमला: कोटखाई रेप एंड मर्डर मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मर्डर की निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को भेजा है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने भी ठीक जांच की है, लेकिन जनता को किसी प्रकार का संदेह न रहे, इसलिए सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न किसी को बचाना, न छुपाना और न ही किसी को फंसाना चाहती है।


पुलिस ने अपने स्तर पर ठीक की जांच 
विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान वीरभद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने अपने स्तर पर जांच ठीक की है। उनका कहना था कि पुलिस जांच को सक्षम है, लेकिन लोगों में इसको लेकर किसी प्रकार की शंका न रहे, इसलिए उन्होंने सीबीाई जांच के लिए पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के जांच अधिकारी भी पुलिस अफसरों की तरह है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को लेकर जिस किसी को बचाने के आरोप लगा रही है वह गलत है। उन्होंने कहा कि वह प्रचार कर रही है और मामले को बेवजह तूल दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News