गैस सिलैंडर में आग लगने से रसोईघर राख, पड़ोसियों ने ऐसे टाला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 10:57 PM (IST)

नगरोटा बगवां: नगरोटा की ग्राम पंचायत बराणा के गांव डोला टीका बटलेहड़ में बुधवार को रसोई गैस सिलैंडर में आग लग जाने के कारण सुदेश कुमारी पत्नी जीत सिंह का रसोईघर में रखा समान राख हो गया तथा रसोई के स्लेट व छत जल गई। आग लगने का कारण गैस सिलैंडर से गैस लीक होना बताया जा रहा है। प्रभावित परिवार के सदस्यों ने बताया कि कल ही उन्होंने नया सिलैंडर भरवाया था तथा सिलंैडर से गैस लीक होने की दुर्गंध आ रही थी। जब रसोईघर में सिलैंडर आग लगी तो पड़ोसियों ने हिम्मत कर गैस सिलैंडर को बाहर निकाल कर आग बुझा दी जिस कारण बड़ा हादसा हाने से टल गया। आग के कारण सुदेश कुमारी का करीब 70 से 80 हजार का नुक्सान हो गया। 

तहसीलदार ने प्रभावित परिवार को दिए 2000 रुपए
ग्राम पंचायत प्रधान ने मौके पर जा कर नुक्सान का जायजा लिया लिया तथा प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। वीरवार को तहसीलदार संसार चंद ने पीड़ित परिवार को 2 हजार की आर्थिक सहायता दी। इस बारे खाद्य नागरिक आपूर्ति गैस एजैंसी नगरोटा बगवां के प्रबंधक लक्की ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है तथा उन्हें सिलैंडर लेती बार सील चैक करनी चाहिए थी तथा लीक सिलैंडर रसोई गैस में नहीं रखना चाहिए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News