द ग्रेट खली अभी भी निराश हैं, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 02:32 PM (IST)

हमीरपुर। स्टेट ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए आए द ग्रेट खली भी प्रदेश में खेलों की बदहाली को लेकर निराश हैं। हमीरपुर पहुंचे दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने प्रदेश में सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं दी जाएं तो वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं रखेंगे। खली ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हिमाचल से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने हमीरपुर में ओलपिंक खेलों के आयोजन करने पर सांसद अनुराग ठाकुर के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच मिलेगा।

 

खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस तरह की खेलों के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। आने वाले समय में युवाओं में मैदान जाकर खेलने के लिए रूचि पैदा होगी। हमारा मकसद खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल की थीम को सफल बनाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News